वाराणसी/गाजीपुर। गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मौजा के पास स्नान करते वक्त दो किशोर गंगा में डूब गए। एक किशोर तैरना जानता था, लेकिन दूसरे किशोर को बचाने के चक्कर में वह भी डूब गया। दोनों किशोर डाला छठ के पर्व पर गंगा तट गए थे। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही पर्व की खुशी गम में बदल गई।

थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर, नगदीलपुर गांव निवासी सर्वजीत चौधरी (17) पुत्र शैलेश चौधरी, अरूण चौधरी (14) पुत्र हरिकेश चौधरी छठ पूजा करने को लेकर अपने परिजनों के साथ गोविंदपुर मौजे के पास स्थित गंगा घाट पर पहुंचे थे। गंगा में स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। 

सर्वजीत तैरना जानता था। जबकि अरूण को तैरना नहीं आता था। अरूण को डूबता देखकर सर्वजीत उसे बचाने के लिए हाथ बढ़ाकर उसको खिंचना चाहा, लेकिन अचानक दोनों डूबने लगे। घाट पर काफी भीड़ इकट्ठा थी। कुछ लोग दोनों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दिए, लेकिन पानी में ज्यादा बहाव होने के चलते दोनों 100 मीटर दूर निकल गए। ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। 
भुड़कुड़ा कोतवाली के हुसनपुर गांव में शुक्रवार को स्नान करते वक्त पोखरे में डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक की भाभी डाला छठ का व्रत रखी थीं। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में डाला छठ पर्व की खुशी मातम में बदल गई।

संतोष वनवासी (25) डाला छठ के पर्व को लेकर परिवार की महिलाओं संग हुसनपुर पोखरे पर आया था। पोखरे के किनारे डाला छठ का पर्व करने के लिए भाभी सीमा पहुंची थीं। उनके साथ संतोष की पत्नी रोशनी व बहन भी पोखरे के तट पर गई थी। इनके साथ पोखरे पर संतोष वनवासी भी पहुंचा था। 

एक ओर घर की महिलाएं भगवान भाष्कर की अराधना में जुटी थीं, तो दूसरी तरफ संतोष अर्घ्य देने के लिए पोखरे में स्नान करने पहुंचा। हालांकि परिवार की महिलाओं ने मना किया कि अभी अर्घ्य देने का वक्त नहीं हुआ है, लेकिन वह नहीं माना और पोखरे में स्नान करने चला गया। स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में समा गया। उसको पोखरे में डूबता देख मौके पर मौजूद लोग उसको बाहर निकाले। 

संतोष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया। डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। यह सूचना मिलते ही पर्व की खुशियां गम में बदल गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका एक पुत्र है। भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।