आजमगढ़। जिले के तरवां थाना क्षेत्र में देशी शराब के ठेके से शराब पीकर निकले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आज मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार में सोमवार की शाम को देशी शराब के ठेके पर शराब पीकर बाहर निकले ईंट भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ईंट भट्ठा पर मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना दी गई। शव को जिला मुख्यालय ले आया गया। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रायबरेली जनपद के गुरुबकश थाना के तिलौली गांव निवासी 40 वर्षीय श्रीपाल ईंट भट्ठा पर मजदूरी का कार्य करता था। उसके रिश्तेदार रमेश कुमार ने बताया कि घटना के समय अन्य लोग ईंट भट्ठा पर ही मौजूद थे। जबकि श्रीपाल आटा लेने रासेपुर बाजार गया था। आटा लेकर उसने तौलवा कर दुकान पर आटा रखकर वह शराब पीने चला गया। देशी शराब के ठेके से शराब पीकर बाहर निकला इसके बाद जैसे ही रोड पर पहुंचा अचानक से गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सुनते हैं मृतक के परिजन ने क्या जानकारी दी।