मऊ । जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक गोदाम में शुक्रवार की बीती रात अज्ञात कारण से आग लग गई। आग लगने की घटना इतनी भीषण थी कि पांच दमकल वाहनों और भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा प्रयास के बाद भी शनिवार की सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस गोदाम में बीते 18 दिसंबर को भी आग लगी थी। 


जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर निवासी सैयम खान का गांधीनगर में खान ट्रेडर्स के नाम से गोदाम संचालित होता है। गोदाम मालिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम रोज की तरह गोदाम बंद होने के बाद वह और वहां काम करने वाले लोग घर चले गए। 

शनिवार की भोर में गोदाम के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर गोदाम से धूंआ निकलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शटर खोला तो देखा कि अंदर आग लगी है। इसकी जानकारी पर मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुट गई। 

वहीं बाद में जिला मुख्यालय से दो गाड़ियां, घोसी से एक गाड़ी, मधुबन से एक गाड़ी के साथ आजमगढ़ से दो दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटी रहीं, लेकिन अब भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है।

पीड़ित गोदाम मालिक सैयाम खान का कहना है कि अभी तक नुकसान के आंकड़ों का अंदाजा नहीं है, लेकिन मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया है। इससे पहले भी 18 दिसंबर को मेरे गोदाम में भीषण आग लगने से सब कुछ तबाह हो गया था, इस बीच हिम्मत जुटा कर कार्य शुरू किया था, लेकिन बीस दिन में दूसरी घटना ने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया है।