
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि बीते तीन फरवरी को एक व्यक्ति अगम सिंह पुत्र स्व0 सत्यदेव सिहं निवासी भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ से डायल 112 पर समय लगभग 22.10 बजे सूचना दिया गया कि मुखलिसपुर में मेरे साथ मार पीटकर एक लाख पचास हजार छीन लिया गया है । मौके पर पुलिस द्वारा पहुँचकर पूछताछ किया गया तो सूचनाकर्ता द्वारा बताया गया कि मैं देउरपुर में स्थित सरस्वती मैरेज लान में शादी में सम्मिलित होने आया था । शादी में सम्मिलित होने के उपरान्त मैं नहर के रास्ते ग्राम भेदौरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ गया । वहाँ पर सोनू सिंह उर्फ दीपक सिंह के यहा जन्म दिवस की पार्टी में शामिल हुआ 10 मिनट तक रुका उसके बाद देवखरी आजमगढ़ में समर सिंह के यहा शादी में सम्मिलित होने के लिए नहर के रास्ते निकला था कि 06 मोटरसाईकिल चालक मेरी स्कार्पियों संख्या UP45AP1010 का पीछा करने लगे जैसे ही मुखलिसपुर गांव के गैस एजेन्सी के पास पहुँचे कि तीन मोटरसाईकिल वाले मेरे स्कार्पियों के आगे आकर मेरी स्कार्पियों रोक दिये और मुझे रोककर मेरे साथ मार-पीट किये उसके बाद मेरी स्कार्पियों के अन्दर रखे 1,50,000.00/- रुपये छीन लिये तथा मेरी स्कार्पियों के पीछे का शीशा भी तोड़ दिये।
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि सूचनाकर्ता दिनांक 03.02.2025 को दिन में लगभग 17.00 वजे अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव बूढनपूर थाना अतरौलिया स्थित शराब की भट्ठी पर शराब पीने गया था । जहाँ पर अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव एक लडके आनन्द वर्मा के साथ शराब पिया उसके बाद आनन्द वर्मा द्वारा अगम सिंह उपरोक्त को बुलाया गया तो अगम सिंह शराब की भट्ठी पर आये उस समय अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव उपरोक्त के साथ आनन्द वर्मा उपरोक्त भी था । अगम सिंह व दोनो व्यक्तिंयों से कहा सुनी हो गयी तब अगम सिंह को वहाँ से भगा दिये गया। तब अगम सिंह द्वारा अपनी स्कार्पियों का शीशा तोड़कर अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव व आनन्द वर्मा उपरोक्त को फँसाने की नियति से लूट की गलत सूचना दिया गया । पूछताछ व जाँच से अगम सिंह उपरोक्त द्वारा दी गई लूट की सूचना गलत पायी गयी है । अगम सिंह उपरोक्त द्वारा आनन्द वर्मा व अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव उपरोक्त के विरुद्ध लूट का मुकदमा लिखवाकर क्षति करने के आशय से अपराध का मिथ्या इत्तिला दिया गया । घटना मनगढंत व झूठा पाया गया। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज।किया गया।
मंगलवार को उ0नि0 विनोद यादव हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अगम सिंह पुत्र स्वं0 सत्यदेव सिंह निवासी भीमलपुर छपरा थाना- अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को समय करीब 09.00 बजे प्रातः ग्राम देऊरपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।