
जाैनपुर । जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बसीरपुर गांव में बदमाशों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। रविवार को जिला पंचायत सदस्य मनीष को सरेराह गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। इस हादसे में जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि वारदात को चुनावी रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही माैके पर जफराबाद थाने की पुलिस भी पहुंच गई।