
आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना में एक व्यक्ति ने दो जुलाई को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग बहन के साथ गोमाडीह गांव निवासी आरोपी संतोष ने खेत पर छेड़खानी की। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी बसंत लाल ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष को गोमाडीह ईट भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।