आज़मगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के दावन पारा गांव में बुधवार को एक विवाहिता की  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत  के मामले में महिला के पति की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतका अमरावती उर्फ नीतू है। बुधवार सुबह वह घर के पीछे 100 मीटर दूर स्थित बाथरूम में गई थीं। कुछ देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो नीतू लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिलीं। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण उन्हें लेकर मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें नग जलालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पवई थाने के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मृतका के पति संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी विकास, बबलू, मीरा और संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।