
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव में बुधवार को से संदिग्ध परिस्थितियों एक महिला अमरावती उर्फ नीतू की मौत हो गई। महिला घर से करीब 100 मीटर दूर बाथरूम में गई थी।थोड़ी देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महिला लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिली।
अमरावती बलईपुर गांव की निवासी थी। करीब सात साल पहले दावनपारा गांव निवासी संजय से प्रेम विवाह किया था। संजय हार्डवेयर की दुकान पर कार्य करता था। दोनों परिवारों की सहमति से यह विवाह हुआ था। उनके दो छोटे बच्चे आदर्श (6) और नंदिनी (4) हैं। संजय की मां ने बताया कि खाना बनाकर खाने के बाद फोन से बात करते हुए अमरावती घर के पीछे स्थित बाथरूम में चली गई।
काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो उनकी बेटी ढूंढते हुए बाथरूम में गई, जहां मां जमीन पर गिरी पड़ी थी। बेटी ने इसकी जानकारी बुआ को दी। बुआ दौड़कर पहुंची तो अमरावती को देखकर शोर मचाने लगी।इसके बाद परिजन व गांव के कुछ लोग पहुंचे। परिजन उन्हें मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से सीएचसी नगपुर रेफर किया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने अंबेडकर नगर थाने को सूचना दी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।