

आजमगढ़। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण उर्फ करीना निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई। परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे। मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किऐ।
मृतका के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की मौत स्वाभाविक नहीं है। इसलिए परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती के मौत का कारण विगत दो दिनों से हुई खराब तबीयत है। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय परिवार के लोग युवती को घर में सोता छोड़ गन्ना काटने खेत में गए हुए थे और लगभग सुबह के 7:30 बजे घर वापस आये और युवती को जगाने लगे परन्तु उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो रोना पिटना मच गया।