रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। होली के मौके पर इस बार जमकर जाम छलकेगा। 14 मार्च को होली है और होली पर सुबह 10इसे शाम 5 बजे तक ड्राई डे रहेगा। जिसको देखते हुए शराब के शौकीन आज जमकर शराब की खरीदारी की। इस वर्ष होली पर करीब 10करोड़ से भी अधिक की शराब बिकने का अनुमान है। होली को देखते हुए सभी ठेकों पर शराब का स्टॉक पहले से ही अनुज्ञापीओ ने रख लिया। लेकिन गुरुवार की शाम को जब शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़नी शुरू हुई तो अधिकांश शराब ठेकों पर विभिन्न ब्रांडों की शराब का टोटा पड़ गया। यही नही पूरे जिले में शराब की दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग भी हुई।