
रिपोर्ट; एसपी त्रिपाठी
आजमगढ़। ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, ठंड और कोहरे के बीच जिले की आबोहवा भी खराब हो गई है। जिले का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 171 पर पहुंच गया है। धूल और गाड़ियों के धुएं से सांस के रोगियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। सिर्फ जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 25 से 30 केवल सांस के रोगी आ रहे हैं।
सोमवार को आजमगढ़ घने कोहरे की चपेट मेें रहा। वहीं, मंगलवार को कोहरा तो नहीं रहा लेकिन दिन भर बादल छाए रहे। पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए। दिन भर ठंड के साथ सर्द हवाओं का सितम जारी रहा। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि 12 जनवरी तक कोहरे के साथ बादल छाए रहेंगे, धूप निकलने की उम्मीद कम है। उधर, ठंड और कोहरे के बीच जिले का एक्यूआई भी शाम होते बढ़ जा रहा है। दिन में 145 से 150 के बीच एक्यूआई रहता है, लेकिन जैसे-जैसे शाम होती है वैसे-वैसे एक्यूआई बढ़ता जाता है। पिछले चार-पांच दिनों से रात के समय एक्यूआई 170 से 172 के बीच पहुंच जा रहा है। एक्यूआई बढ़ने से इस समय सिर्फ जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 25 से 30 मरीज आ रहे हैं। फिजिशियन डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने 50 मरीज देखे जिसमें से 20 मरीज सांस के थे। सांस के मरीज लकड़ी अलाव के पास न बैठें क्योंकि धुंआ नुकसान करता है। ठंड से बचने के लिए वह हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करें। हमेशा गर्म कपड़े पहने, गुनगुना पानी पिएं और अपनी इम्युनिटी पर ध्यान दें, बाहर निकल कर न टहलें। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।