
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मेंहनगर थाना के बांसूपुर गांव में किसान की खेत में सिंचाई करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है ठंड लगने से मौत हुई है। बांसूपुर गांव निवासी लूसी यादव (48) मंगलवार सुबह गांव के दक्षिणी सिवान में नहर में आए पानी से गेंहू की सिंचाई कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान ठंड से अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ और वहीं खेत में गिर गए। अगल-बगल के किसानों ने सूचना उनके बेटे आकाश को दी। आनन-फानन में आकाश बाइक से लोगों की मदद से पिता को लेकर सीएचसी पंहुचा। जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान लूसी को मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। पत्नी चंद्रिका और बेटी काजल की रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना के बाद भी राजस्व का कोई अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।