रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के पवई थाना के  गालिबपुर में सोमवार देर रात एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमे ठंड लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई।

पवई के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। लालू की पत्नी ने बताया कि दो दिन पूर्व पट्टीदारों से विवाद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान पट्टीदार ने लालू को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस बात को लेकर सोमवार की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घूसों से पीटा। गांव वालों के हस्ताक्षेप से मामला शांत हो गया। इसके बाद लालू जाकर घर के पास सड़क पर सो गया। इससे मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लालू की पत्नी को दी। सूचना मिलते ही लालू की पत्नी अपने चार बेटियों के साथ घर पहुंच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं चिराग जैन, एसपी ग्रामीण आज़मगढ़ ने बताया कि परिजनों का आरोप गलत है। मारपीट से उसकी मृत्यु नहीं हुई है। युवक ने शराब अधिक पी रखी थी। शराब के नशे में वह खुले आसमान के नीचे ही शो गया। उसकी मृत्यु ठंड लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।