रिपोर्ट: अरूण यादव

आजमगढ़।  जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव की गौशाला के पास मंगलवार की सुबह नाले में एक वृद्ध महिला का शव मिला। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बरदह थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी फातिमा (75) पत्नी स्व. इजहारुल छह जनवरी की शाम 4.30 बजे अपने घर से निकली थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वह घूमते हुए गांव के बगल में ही ईरनी गांव की गोशाला के पास बह रहे नाले में गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग जब नाले की तरफ से गुजर रहे थे तो देखा एक महिला का शव बह रहा था। 

घटना की सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस के डायल 112 पर दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और पुलिस पहुंच गई। पुलिस शव का शिनाख्त करने में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह बक्सपुर गांव की रहने वाली थी। उसकी तीन बेटी और एक बेटा है। बेटा बाहर रह कर काम करता है। घर पर किसी अन्य सदस्य के न होने के कारण गांव के प्रधान दानिश ने वृद्धा की मौत की जानकारी बरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।