आजमगढ़। थाना तरवां क्षेत्र के ग्राम उमरी में सन्नी कुमार की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के बाद मंगलवार को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के गांव उमरी पहुंचा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मृतक के पिता हरिकांत से फोन पर बात की। उन्होंने हरिकांत को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको न्याय जरूर मिलेगा। अगर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगी तो सपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सन्नी कुमार की मौत पुलिस की बर्बरता और प्रशासन की दरिंदगी का सबूत है। इस दौरान सपा नेताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए तैयार हैं। प्रतिनिधि मंडल में विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, दीपचंद बिशारद, जीएस प्रियदर्शी, अजीत कुमार राव और जगदीश प्रसाद शामिल थे।