आजमगढ़। सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आज  अनवरगंज में आगमन हो रहा है। इस दौरान वह आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन व गृह प्रवेश करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव ने अनवरगंज में आवास और कार्यालय का निर्माण कराने के लिए जमीन खरीदी थी। वर्तमान में आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। सपा कार्यालय का निर्माण होना है।

इसका उद्घाटन करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का आज जनपद आगमन हो रहा है। उद्घाटन व गृह प्रवेश के बाद वहीं  आवास परिसर में ही अखिलेश की जनसभा के लिए जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। कार्यक्रम के लिए आवास परिसर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आवास परिसर और आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग को अखिलेश यादव के होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है।  अखिलेश यादव के चचेरे भाई और सांसद धर्मेंद्र यादव ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। इसके अलावा सभी दसों विधानसभा के विधायकों को भी कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कार के जरिये यहां पहुंचेंगे। वह आवासीय भवन के साथ सपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।