रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना के बरौना पट्टी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर दो बच्चों और पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित बरौना पट्टी गांव निवासी नंद कुमार बिंद की 25 वर्षीया पत्नी अंजू मंगलवार को अपने दो बच्चों पांच वर्षीय अंजू और तीन वर्षीय अरुण को लेकर जौनपुर दवा लेने गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।्र

जब तीनों घर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने इधर-उधर सभी की तलाश की। लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला। बुधवार को मामले में पीड़ित नंद कुमार बिंद ने बरदह थाने पहुंच पत्नी और दोनों बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर तलाश में जुटी है। बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।