
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिला इकाई के लोकतंत्र सेनानियों ने आंबेडकर पार्क में सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग किया।
मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. रमाशंकर सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर हजारों लोगों ने तानाशाही के खिलाफ संघर्ष किया था। सिर पर कफन बांधकर जेलों को भरने का साहसिक कार्य किया था। जन प्रतिनिधियों ने पूरे प्रकरण को कई बार दोनों सदनों में उठाया लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। आपातकाल पीड़ितों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किया जाय ताकि उनके परिजनों को उचित सम्मान मिल सके। हरिमंदिर पांडेय ने कहा कि आपात काल में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले लोग आज अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे ।