आजमगढ़। एक लाख के इनामी अपराधी ने आज दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इनामी अपराधी के सरेंडर करने से एसटीएफ़ और पुलिस हाथ मलती रह गई।

बताते चलें कि  मेहनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हत्या के गवाह रामदुलार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में घटना को सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया। इस घटना  में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों में कमलेश, अनिल,विलास और नितेश यादव प्रमुख थे। सभी आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे, जिसके बाद तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य ने जुलाई 2023 में फरार आरोपियों पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया। जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हज़ार रुपये कर दिया गया था। अभी हाल में ही रक आरोपी  कमलेश यादव पर वाराणसी एडीजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया था।

जिले की पुलिस व एसटीएफ लगातार इनामी कमलेश यादव की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। गुरुवार को एक लाख के इनामी कमलेश यादव सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए आज़मगढ़ न्यायालय में समर्पण कर दिया। इनामी कमलेश के कोर्ट में समर्पण की जानकारी के बाद पुलिस व एसटीएफ हाथ मलती रह गई।