
आजमगढ़। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयेजन दिनांक 05 से 11 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि श्री देवी प्रसाद सिंह, क्रीड़ाधिकारी मऊ/शिकायत निदानकर्ता अधिकारी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
तीसरे दिन का पहला मैच- देवरिया छात्रावास बनाम सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें देवरिया छात्रावास ने सुल्तानपुर को 09 विकेट से पराजित किया। देवरिया छात्रावास ने टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सुल्तानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 58 रनों का लक्ष्य दिया। सुल्तानपुर की तरफ से बल्लेबाजी में आशुतोष मिश्रा ने 16 रनों का योगदान दिया। देवरिया छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी में प्राजंल पाण्डेय ने 12 रन देकर 3 विकेट, प्रांजल रावत ने 2 रन देकर 02 विकेट तथा आकाश गुप्ता ने 13 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। देवरिया छात्रावास ने मात्र 8 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया। देवरिया छात्रावास की तरफ से बल्लेबाजी में दिव्यांश यादव ने 24 रन, व प्रांजल पाण्डेय ने 17 रनों का योगदान दिया। सुल्तानपुर की तरफ से गंेदबाजी में अली हुसैन ने 14 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच- प्रांजल पाण्डेय
दूसरा मैच- फतेहपुर छात्रावास बनाम मऊ के बीच खेला गया जिसमें फतेहपुर छात्रावास ने मऊ को 10 विकेट से पराजित किया। मऊ ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 100 रनों का लक्ष्य दिया। मऊ की तरफ से बल्लेबाजी में अभिषेक यादव ने 51 रन सचिन चौहान ने 17 रन एवं रामजीत राजभर ने 13 रनों का योगदान दिया। फतेहपुर छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी में लव सोनकर ने 17 रन देकर 02 विकेट, राहुल विश्वकर्मा एवं चन्दन पाल ने क्रमशः 01-01 विकेट प्राप्त किया। फतेहपुर छात्रावास ने 15 ओवरों में बिना विकेट खोये लक्ष्य का पीछा कर लिया। फतेहपुर छात्रावास की तरफ से बल्लेबाजी में सौरभ पटेल ने 50 रन, एवं युवी सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच- सौरभ पटेल
आजके अम्पायर- श्री रानू सिंह व राज बहादुर यादव
स्कोरर- राजूपाल, सत्यम थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री मुकेश यादव, प्रो0 एशेज स्पोटर््स आजमगढ़, प्रमोद गुप्ता, माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, करन श्रीवास्तव, विष्णुलाल, अरविन्द कन्नौजिया, गोविन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहे।