रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला क्षेत्र के डाही गांव में मंगलवार को आयोजित किसान सभा में ग्रामीणों ने सरकार के नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। किसानों ने आगामी नौ मार्च को मड़ना में प्रस्तावित धरने व अपना समर्थन देने की बात कही।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि आगामी नौ मार्च को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के लिए लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसके माध्यम से किसानों, मजदूरों की समस्या को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

कहा कि जर्जर अहरौला- कप्तानगंज मार्ग का निर्माण कराने, किसानों-मजदूरों की एक लाख से अधिक बिजली बिलों को माफ करने, बिजली का निजीकरण न करने, गन्ना पर्ची पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने, सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसी मांगों को सरकार को भेजा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष इंतियाज बेग ने कहा कि किसान, मजदूर समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले। इस मौके पर बहाऊं, दिलशाद, हरिश्चंद्र, राजाराम, महेंद्र, सुरेंद्र, विमला, सरोज, रेखा, कलावती आदि मौजूद थे।