
रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। यूपी बोर्ड के 32 परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे कुछ देर के लिए बंद मिले। शासन के नियंत्रण कक्ष से इनका संपर्क टूटने पर डीआईओएस ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसमें 25 परीक्षा केंद्रों पर दो मार्च की रात में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। जबकि तीन मार्च की सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान सात केंद्रों पर कैमरे बंद पाए गए।
डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि शासन स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरे से लगातार जांच हो रही है। जिले स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से भी 24 घंटे कड़ी निगरानी हो रही है। दो मार्च की रात यानी रविवार को जिले के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई तो 25 केंद्रों के कैमरे कुछ देर के लिए बंद मिले। इन केंद्रों की सूची भेजकर जांच करने के लिए कहा गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। तीन मार्च यानी सोमवार की सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान सात केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। परीक्षा केंद्र एसआरएस इंटर काॅलेज रौनापार में परीक्षार्थी बातचीत करते पाए गए। बोर्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम आजमगढ़ को दी। यहां मौजूद अधिकारियों ने तत्काल सचल दल को भेजकर जांच करने के निर्देश दिए। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
इन केंद्रों के बंद मिले कैमरे
महादेवी उ.मा.वि. बनकटा, बाजार गोसाई सगड़ी। मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज कंधरापुर। जनता इंटर काॅलेज फतुही।निस्वा इंटर काॅलेज पहाड़पुर। जनता इंटर काॅलेज माहुल। गंगा प्रसाद इंटर काॅलेज जगदीशपुर। श्रीपति इंटर काॅलेज संजई खारजहांपुर। मार्डन पंकज इंटर काॅलेज डोडोपुर निजामाबाद। इसके अलावा एमआरडी इंटर काॅलेज अंबारी। श्री सुनरिका इंटर काॅलेज बहरीपुर। शिब्ली नेशनल बा.उ.मा.वि. पहाड़पुर। श्री शोभनाथ राय इंटर काॅलेज कम्मरपुर। सीबी इंटर काॅलेज तरवां।एसबी इंटर काॅलेज लहुआं कला। श्री बजरंग बली बालिका इंटर काॅलेज साल्हेपुर। स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर काॅलेज सठियांव। लोक शिक्षा परिषद इंटर काॅलेज सरदहां। श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर काॅलेज सुंदरपुर। मोती लाल नेहरू स्मा. इंटर काॅलेज रामनगर बैजाबारी। जनता इंटर कॉलेज बाजार गोसाई हरैया। मौलाना आजाद इंटर काॅलेज अंजान शहीद। राजदेई बा. इंटर काॅलेज संग्रामपुर। ग्रामीण बा. इंटर काॅलेज रानीपुर रजमो। शिवा पब्लिक आरपी राय इंटर काॅलेज मनिरामपुर। महंथ रामाश्रय दास राजकीय इंटर काॅलेज जोकहरा। तीन मार्च की सुबह प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान बालरूप चौहान उ.मा.वि. लूसा मुबारकपुर, समता बा.इंटर काॅलेज सुराई सठियांव, केएन. सिंह इंटर काॅलेज मसुरियापुर, डाॅ. वासुदेव सिंह इंटर काॅलेज शेखपुर बछौली लालगंज, मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज कंधरापुर, इंटर काॅलेज सराय वृंदावन व सूर्यनाथ मेमो. उ.मा.वि. उमरी कला के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए।