रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद रोड पर बाइक से घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी दयानंद कुमार (32) रविवार की शाम 5.30 बजे बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही गांव के रोड पर पहुंचे तभी नील गाय से टक्कर होने से घायल हो गए। हालत गंभीर देख परिजन चांदपट्टी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने रविवार की रात मृत घोषित कर दिया। मृतक राजगीर का काम करता था। वह एक पुत्र और तीन पुत्रियों का पिता था।