रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवा करने, अगवा करने में सहयोग करने व दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

6 अगस्त .2024 को आवेदक थाना अहरौला जिला आजमगढ़ ने एक लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री उम्र 15 वर्ष है जो प्रतिदिन की भाति बस्ती भुजवल बाजार में दिनांक 01/8/24 को समय करीब 10 बजे दिन में ब्यूटी पार्लर व सिलाई सेन्टर में सिलाई सीखने के लिये गयी थी । जब वह 04 बजे शाम वापस घर नही आई तो मै भागकर अपनी पुत्री की तलाश के लिये ब्यूटी पार्लर चलाने वाली के घर गया तो वह कुछ भी नही बताई बल्कि हीला- हवाली करने लगी।  मुझे व मेरे परिवार को बखूबी जानकारी है कि सन्तोष उर्फ मूसे पुत्र गोलई गौड़ सा0 बासथान थाना अहरौला जिला आजमगढ को उपरोक्त लोगो के साथ साठ गाँठ करके मेरी पुत्री (नाबालिग) को बहला फुसलाकर भगा ले गये है क्योकी उपरोक्त मूसे मेरे घर पर आया जाया करता था तथा उपरोक्त अनिल के मोबाइल पर मेरी पुत्री बात करती थी मै व मेरा परिवार इसका हमेशा विरोध करते थे, के आधार पर थाना पर  संतोष उर्फ मूसे पुत्र गोलई गौड़ निवासी ग्राम बासथान थाना अहरौला जनपद आजमगढ़,. खुशबू पुत्री कमलेश गौड़ निवासी ग्राम बासथान थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ , अनिल निषाद पुत्र भीम निषाद निवासी ग्राम बनकट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ,सुमन गुप्ता पत्नी बृजेश गुप्ता निवासी ग्राम बासथान थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

बुधवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गुफरान शाह उर्फ राहुल पुत्र रसीले निवासी हुसेपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ,  अमित प्रजापति पुत्र सुरेश प्रजापति निवासी देवलर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर और संजना कुमारी पुत्री स्व0 राधेश्याम निवासी धनकटा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ  को चौराखाडा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।