रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया-भेड़िया मार्ग पर बीती रात एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और बांस की खूंटी से जा टकराई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था।
रोशन यादव 26 वर्ष पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी खरसहन कला थाना दीदारगंज अपने दोस्त सर्वेश यादव के साथ इनोवा कार से कहीं गए थे। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों वापस घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि जब कार पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग की ओर मुड़ी, तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और बांस की खूंटी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के शीशे का टुकड़ा रोशन की गर्दन के नीचे जा धंसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सर्वेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर अंबारी पुलिस ने दोनों को फूलपुर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। सर्वेश का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
मृतक रोशन यादव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
