रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। यूपी एसटीएफ और सरायमीर थाने की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लूट की घटना में करीब 9 वर्ष से फरार चल रहे 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पंजाब प्रांत से दबोच लिया। ट्रांजिट रिमांड के बाद उसे आज़मगढ़ लाया गया।

बताते चले कि 5 सितंबर 2016 को हरिदास पुत्र हीरालाल मो0 सिरादी का पुरा सरायमीर आजमगढ के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि घर के करीब मेन रोड पर प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से मेरी दुकान है दिनांक 04.09.2016 को रात्रि लगभग 9.30 बजे मैं प्रतिदिन की तरह से अपनी दुकान को बन्द करने जा रहा था कि इतने में चार बदमाश असलहो से लैश होकर मेरी दुकान पर आ गये और मुझे और मेरे लडके को असलहा सटाकर नोट से भरे थैले को छीनने लगे मैने हाथा बायी भी किया परन्तु थैले में भरे लगभग 60 हजार रुपये लेकर असलहे को लहराते हुए खरेवाँ मोड की तरफ मोटर सायकिल से भाग गये । इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया विवेचना के क्रम में अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर के का नाम प्रकाश में आया । लेकिन यह अभियुक्त तभी से फरार हो गया और पुलिस की पकड़ से दूर था।

DIG ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये 50,000 रूपये का ईमान घोषित किया गया था । एस0टी0एफ0 लखनऊ द्वारा दिनांक 19-03-2025 को  50,000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक पुत्र शंकर राम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात जनपद गाजीपुर को थाना क्षेत्र डिविजन नं0 08, ट्रान्सपोर्ट नगर, जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय JMIC जालंधर, पंजाब द्वारा नियमानुसार स्वीकृत ट्रांजिट वारण्ट के माध्यम से जनपद आजमगढ़ लाया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।