
रिपोर्ट:अरूण यादव
आज़मगढ़। जिले के सरायमीर थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को चोरी के सामान और तमंचे के साथ एक आरोपी को डेमरी मोड़ सरायमीर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी मिथिलेश मौर्या उर्फ मिलन है, जो सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस, चांदी का सिक्का, एक जोड़ी पायल और जेब से 6850 रुपये बरामद किए हैं।