आजमगढ़। जिले के तहबरपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात डीजे संचालकों व बारातियों में पसंदीदा गाना बजाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तो कई अन्य घायल हो गए। रानी की सराय के सोनवारा से बारात तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई थी। पुलिस एक को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रानी की सराय के सोनवारा से एक बारात शुक्रवार को तहबरपुर के भुईधरपुर दलित बस्ती में गई थी। डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को ले कर कुछ बारातियों का डीजे वाले से विवाद हो गया। बाराती व घराती पक्ष के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इसके बाद डीजे संचालक अपना डीजे लदा वाहन ले कर मौके से भाग निकला। डीजे वाला तहबरपुर बाजार में पहुच कर अपना गाड़ी रोक दिया। इसी बीच दो से तीन बाइक सवार आधा दर्जन बाराती भी लाठी डंडे के साथ पीछा करते हुए तहबरपुर बाजार पहुच गए और डीजे वालो पर हमला बोल दिया। दोनो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। जिसमें बाराती प्रदीप 32 की मौके पर ही मौत हो गई। वही कई घायल हो गए। सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस के साथ ही एएसपी ग्रामीण व सीओ मौके पर पहुच गए। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।