लखनऊ। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार चल रहा है। अब इस वार में बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो गई है। बसपा ने लखनऊ में कार्यालय के सामने पोस्टर लगवाए हैं। जिसमें लिखा है, ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।’

इसके अलावा सपा ने भी नया नारा दिया है। सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने भी पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत। अली भी है बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।’

इससे पहले 10 नवंबर को भाजपा ने सपा पर हमला करते हुए ठग लाइफ और आज का औरंगजेब जैसे पोस्टर जारी किए थे। सपा ने भी जवाबी हमला करते हुए अपराध लूट और दुष्कर्म के मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा था। कांग्रेस भी इस सियासी जंग में शामिल होकर भाजपा पर लगातार हमले कर रही है।

बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हरियाणा चुनाव में दिए गए बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बाद सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी रोजाना नए-नए तरीके से जवाब दे रही है। बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इसमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर की सीट है। चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।