आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के गजेंदर पट्टी भदौरा निवासी पीड़ित सगे दो भाइयों ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित अनिल कुमार राजभर के अनुसार उसका पड़ोसी तूफानी राजभर जबरदस्ती उससे दूसरी तरफ से रास्ता मांग रहा है। जबकि एक तरफ से उसको रास्ता दे दिया गया है। इसी बात को लेकर 15 अप्रैल की शाम को तूफानी राजभर, ओमप्रकाश राजभर, दयाराम राजभर, आशीष राजभर और गोविंदा राजभर उसके घर पर आए। पीड़ित अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। पीड़ित को बुरी तरीके से मारने पीटने लगे ओमप्रकाश राजभर हाथ में चाकू लिया था जिससे उसने वार किया जो पीड़ित के माथे पर लगा। इस दौरान पीड़ित को बचाने उसका भाई सुनील राजभर आया तो उसको भी मारपीट का घायल कर दिए। उसका भी सर फट गया। मामले में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मामले में नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन ओमप्रकाश राजभर और दयाराम राजभर का नाम हटा दिया। ओमप्रकाश का थाने में उठना बैठना है। इसी बात को लेकर दरोगा नाराज हो गए और पीड़ित का प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंक दिया और अपने मन से प्रार्थना पत्र बनवाकर एफआईआर की गई। मामले में ओमप्रकाश राजभर और दयाराम राजभर का भी नाम हमलावर में शामिल करने की गुहार लगाने के लिए दोनों भाई एसपी ऑफिस पहुंचे थे। सुनते हैं पीड़ित अनिल राजभर ने क्या जानकारी दी।