
रिपोर्ट:- अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-233 पर रविवार की रात एक कार चालक को झपकी आ जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया। कार ने पहले दो बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी, फिर डिवाइडर पार कर सामने से तीन अन्य बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पांच अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
घटना रात करीब 11.30 बजे की है। जब आजमगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार रसूलपुर उर्फ पासीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंची तभी यह हादसा हो गया। इस घटना में बबलू (28 वर्ष) निवासी लालपुर, थाना महाराजगंज, रविंद्र राजभर (20 वर्ष) निवासी लहरपार थाना कप्तानगंज को गंभीर चोटों के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, सावित्री (25 वर्ष) निवासी लालपुर, लकी राजभर (14 वर्ष) निवासी लहरपार को स्थानीय रानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पांच अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी विनय सिंह गौड़ ने बताया कि कार चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
घायल पुलिस की निगरानी में हैं। फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।