
रिपोर्ट:-अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव के समीप रविवार की रात को बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बरदह क्षेत्र के सोहवली गांव निवासी 20 वर्षीय मिथिलेश राम पुत्र रामसबद एवं 22 वर्षीय सत्यम पुत्र सीताराम रविवार की रात को मार्टीनगंज बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। रास्ते में सोहवली गांव के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए। दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से पीएचसी मार्टीनगंज ग्रामीण लेकर गए। डाक्टर ने मिथिलेश की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। परिजन मिथिलेश को लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। मिथिलेश माता-पिता का इकलैता पुत्र था।