
रिपोर्ट: आशीष निषाद
आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव निवासी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पति के साथ दवा लेकर बाइक से घर लौट रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी मुताबिक सेनपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह (28) को बसखारी से दवा दिलाकर सोमवार को बाइक से घर लौट रहे थे। वह जैसे ही सौ शय्या जिला चिकित्सालय के सामने तिराहे पर पहुंचे, तभी एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अमृता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि पवन को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत पास के अमर शहीद राजा जयलाल सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने अमृता सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है। अमृता सिंह दो बच्चों की मां थीं।