रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासिनी रीना यादव ने अपने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। रीना ने रौनापार थाने में तहरीर देकर पति प्रवीण यादव, सास विजयी, जेठ हृदय नारायण और जेठानी कौशल्या पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर शनिवार को थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

रीना यादव ने बताया कि उनकी शादी 25 मई 2022 को देवरिया जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के राजी बेलवा निवासी प्रवीण यादव के साथ हुई थी। शादी में सभी जरूरी सामान दिए गए थे, लेकिन ससुराल वाले 51,000 रुपये नकद और बाइक की मांग कर रहे थे।

इस मांग को पूरा न करने पर पति और ससुराल वालों ने उन्हें लगातार प्रताड़ित किया। रीना ने आरोप लगाया कि 25 दिसंबर 2024 को पति और जेठ ने उन्हें गांगेपुर बंधे पर छोड़ दिया और चले गए।

रौनापार थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि रीना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संवाद