रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़।  जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव में गुरुवार की सुबह अनियंत्रित स्कूली बस ने 11 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने  बस से बच्चों को उतार  तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया और जाम लगाकर प्रदर्शन किया।  सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर  बालक के शव को कब्जे में लिया और जाम को समाप्त कराया।

मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के लाल पोखरा गांव निवासी शोभई यादव का 11 वर्षिय पुत्र राज यादव सुबह बाजार जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी उसकी चपेट में राज आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का पीछा शुरू किया तो चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस से बच्चों को उतारकर उसमें तोड़फोड़ के साथ ही आग लगा दिया। जिससे बस धू-धू कर जल गई। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू।किया। सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुची। इसके बाद सीओ और एसपी ग्रामीण और एसडीएम भी मौके पर पहुचे। अधिकारियों ने परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। जिसके बाद परिजनों ने एसडीएम को तहरीर सौंपा और जाम समाप्त हुआ।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आज सुबह  दुर्घटना की सूचना मिली थी। लोगों ने बताया कि 11 वर्षीय बालक बाजार जा रहा था तभी स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। बस में तोड़फोड़ के बाद लोगों ने बस को आग के हवाले कर  मौके पर जाम लगा दिया था।  लोंगो को  समझाबुझाकर कर जाम हटवाया गया और मांग पत्र लिया गया। लोगों ने बताया कि बस चालक नाबालिग था। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, मौके पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति सही है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।