आज़मगढ़। सोशल मीडिया पर लोगो से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट (Iphone, Diamond Neckles व् करोडो रुपये देने के बहाने साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों से साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ ने पीड़ित के बैंक खाते में 12 लाख रूपये कराया वापस कराए।
दिनांक 14-05-2023 को वादिनी ने प्रार्थना पत्र दिया की instagram पर lawrence_micheal022 ने दोस्ती कर मेरे शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 32 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। जिसकी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 119/2023 धारा 419,420 भादवि 66 डी आई0टी0एक्ट थाना सहतवार पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी एंव ठगी हुए पैसो को वापस दिलाने हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ द्वारा 20.07.2023 को साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ को स्थानांतरित किया गया था.
मुकदमे का त्वरित निस्तारण, अभियुक्तो की गिरफ्तारी एंव फ्रॉड हुए पैसे की रिकवरी हेतु श्री अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार एंव श्री विवेक पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ के नेतृतव में उक्त अभियोग की विवेचना से 03 नाईजिरियन शातिर साइबर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके 07 अन्य सहयोगियों के विरुद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायलय सी.जी.ऍम. के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा अपराधियों के बैंक खाते से वादिनी के बैंक खाते में फ्रॉड हुए 12 लाख रूपये को जाँच के बाद साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ द्वारा वापस कराया गया है। वादिनी द्वारा साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई एवं ठगी हुए 12 लाख रूपये वापस मिलने पर आभार जताया।