रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़ जिले दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव ग्राम के सिवान में मंगलवार की सुबह पेड़ पर लटका एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बनगांव गांव निवासी 25 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ अतुल राजभर की बहन की 26 नवंबर को शादी है। शादी की तैयारी में परिवार के लोग लगे हुए हैं। शादी में देने के लिए परिजनों ने नई बाइक खरीदी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि ऋषिकेश उक्त बाइक लेकर सोमवार को कहीं चला गया था। वह शराब के नशे में बाइक लेकर वापस आ रहा था कि नरवें गांव के समीप हुए दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बाइक क्षतिग्रस्त होने पर पिता ने उसे डांट-फटकार दिया था। रात में जब परिवार के लोग सो गए तो ऋषिकेश घर से बाहर निकल गया। गांव के सिवान में स्थित बबुल के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका शव देख परिजनों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दिये। इधर ऋषिकेश के आत्महत्या कर लिये जाने से परिवार में कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।