रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना  क्षेत्र में कार की टक्कर से मूकबधिर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि छोटू चौहान (23) ग्राम बऊआपार निवासी मंगलवार देर शाम खेत में सिंचाई करके घर जा रहा था। तभी जौनपुर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे सीएचसी ठेकमा ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छोटू दो भाइयों में बड़ा था। मां धर्मावती का रो-रो कर हाल बेहाल है। छोटू चौहान मूकबधिर था।