
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़ । जिले के फुलपुर कोतवाली पुलिस और आबकारी निरीक्षक ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर बेची जा रही अवैध देसी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में अंग्रेजी शराब की दुकान के दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर देसी शराब को जप्त कर लिया और अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया है।
शनिवार को संदीप कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 फूलपुर आजमगढ़ अपनी टीम के साथ अम्बारी चौराहे पर मौजूद थे और वहां पर मौजूद थानाध्यक्ष फूलपुर सच्चिदानन्द मय हमराह के साथ मिलकर आपस में अबैध शराब की रोकथाम की बात कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कम्पोजिट शाप अम्बारी में अबैध तरीके से अवैध देशी शराब की ब्रिक्री की जा रही है।
सूचना के बाद आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अम्बारी स्थित कम्पोजिट शाप को चेक किया गया तो, एक लकड़ी के तख्त के नीचे से एक पेटी में देशी मदिरा के 13 अदद एसेप्टिक ब्रिक पैक (टेट्रा पैक) विंडीज 2- लाईम ब्राण्ड देशी शराब (मसाला) प्रत्येक की धारिता 200 ML व ब्रिक्री का 2420रुपया पाया गया। और अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों का स्टॉक मिला ।
जिसके बाद कंपोजिट शाप अंबारी के परिसर में संचित वैध विदेशी मदिरा व वियर को मौके पर दुकान में यथावत रखते हुए दुकान में ताला बंदकर सील किया गया । विक्रेता/अभियुक्त हिमांशु मद्धेशिया पुत्र अयोध्या प्रसाद, जटाधारी मद्धेशिया निवासीगण एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।