रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की हत्या का  खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी  व मृतक के दोस्त शिवम यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, गमछा, बाइक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश के चलते अंजाम दी गई। इस घटना में फरार 10 आरोपियों की तलाश की जा रही।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि  28 मार्च 2025 की रात, ग्राम भरौली निवासी अश्वनी चौहान (32 वर्ष) अपने दोस्तों रामचन्द्र उर्फ मैकु और गौरव सिंह के साथ दावत के बहाने जीयनपुर गया था। लेकिन रात को उसका शव ग्राम जमीन नरहन के पास सड़क किनारे मिला, शरीर पर कई गंभीर चोटों के साथ।इस मेले में मृतक प्रापर्टी डीलर की मां ने थाने में रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

पुलिस ने जब जांच का दायरा बढ़ाया तो उसके होश उड़ गए इस घटना एक दो नही बल्कि एक दर्जन आरोपी सामने आए रामचन्द्र उर्फ मैकु, गौरव सिंह, अमित यादव, सर्फुद्दीन, विकास यादव, अनुराग उर्फ अंश, आकाश यादव, आशीष यादव, सौरभ उर्फ करिया समेत दो अज्ञात व्यक्ति भी शामिल हैं।

पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी  शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी खतीबपुर को चुनगपार मोड़ से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी, गमछा व मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि रामचन्द्र उर्फ मैकु यादव और अश्वनी चौहान के बीच पूर्व प्रधानी चुनाव से ही गहरी दुश्मनी थी। आगामी चुनाव में अश्वनी की संभावित उम्मीदवारी से चिंतित होकर मैकु ने अश्वनी को रास्ते से हटाने की ठानी और इसके लिए उसने अपने करीबी साथियों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। दावत के बहाने अश्वनी को बुलाया गया और पहले से तय स्थान पर उसे घेरकर लाठी, रॉड और घूंसे से तब तक मारा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।