आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज जनपद में गेहूं की फसल का उत्पादन जानने के लिए तहसील सदर के राजस्व ग्राम हरैया में किसान फूलचंद के खेत में क्रॉप कटिंग कराई ।

30 वर्ग मीटर के त्रिभुज में क्राफ्ट कटिंग करने पर पहले गाटा में 11 किलो 880 ग्राम गेहूं तथा 30 वर्ग मीटर के त्रिभुज के दूसरे गाटा में 15 किलो गेहूं की पैदावार का पता चला । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी की।

उन्होने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसान भाई गेहूं बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु. 2275 प्रति कुंतल निर्धारित है। इसके साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से अपने खेतों में फसल अवशेषों को ना जलाने की भी अपील किया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर,नायब तहसीलदार सदर एवं राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।