लखनऊ। प्रदेशवासियों को सोमवार से 15 नवंबर तक बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने शहर से गांव तक 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं।
कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा। गोयल ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि अनुरक्षण का कार्य होने से कहीं भी लोकल फाल्ट नहीं होनी चाहिए। फिर भी अगर कहीं लोकल फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति ठप होती है तो फाल्ट को न्यूनतम समय में ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने अफसरों को बिजली 24 घंटे देने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि पूर्व के वर्षों में दीपावली के अवसर पर चार-पांच दिन ही प्रदेश बिजली कटौती से मुक्त रहता था लेकिन इस बार 19 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के पीछे विधानसभा की नौ सीटों का उपचुनाव भी माना जा रहा है। उपचुनाव वाली सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। विदित हो कि महानगर से लेकर जिला व मंडल मुख्यालय तो पहले से ही बिजली कटौती से मुक्त हैं लेकिन तहसील व नगर पंचायत वाले क्षेत्रों में 21.30 घंटे, बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 घंटे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल रहा है।