बलिया। जिले के बैरिया थानांतर्गत देवकी छपरा गांव में बीती रात घर के पीछे से बांस व चादर के सहारे किशन सिंह की छत पर चढ़े चोरों ने बगल में स्थित ग्राम पंचायत सदस्य स्वर्ण व्यवसाई प्रेम सोनी के घर में घुसकर तीन आलमारियों का ताला तोड़ लाखों रुपये के सोने-चांदी का आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

रविवार की सुबह छह बजे परिजन मांगलिक कार्यक्रम से लौटे तो दूसरी मंजिल के तीन कमरों में आलमारी टूटी देख सकते में आ गए। बैरिया पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी उस्मान, एसएचओ रमायण सिंह ने पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।

गृह स्वामी पीड़ित प्रेम सोनी से चोरी गए सामानों की पूछताछ की। प्रेम सोनी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेम सोनी ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी बलिया से होनी थी। शनिवार की शाम छह बजे से पूरा परिवार बलिया के लिए रवाना हो गया था।

आलमारियों में चांदी के पुराने बिछुआ, पायल, अंगूठी, सिकड़ी तथा सोने के दैनिक यूज वाले आभूषण बाली, तपस, अंगूठी, चेन आदि रखे थे। घर की महिलाएं विशेष अवसरों पर पहनने वाले सोने का आभूषण पहनकर शादी में गई थीं। रिश्तेदारी की भी सभी बहन-बेटियां आई हैं। उनका दैनिक उपयोग वाला आभूषण घर पर ही था।

अनुमान के मुताबिक, लगभग 80 ग्राम सोने व 700 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने बातचीत के दौरान बताया कि 20 फिट लंबा बांस लेकर चोर आए थे। ऊपर चढ़कर मोटी चादर ऊपर से बांधकर नीचे लटका दिए थे। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।