रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को ऑटो में महिलाओं के जेवर चुराने वाली तीन महिला चोरों को गायत्री ज्ञान मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई तीनों महिलाएं भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के टिपरा कॉलोनी की रहने वाली हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के जेवर और कुछ नगदी भी जब्त की गई है।

जीयनपुर के नरहन खास गांव निवासी वंदना शर्मा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई। उनका आरोप था कि वह 12 दिसंबर को अपने बेटी के साथ मायके पहाड़पुर तिराहे से नरहन खास जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। बैग में वह अपनी बेटी का एक कान की बाली, बिछिया, पायल और दो नाक की नथिया रखी थीं। उसके साथ ऑटो में दो-तीन महिलाएं बैठी थीं जो बीच रास्ते में बनकट के पास उतर गई। जब वह अपने घर नरहन खास में शाम को पहुंची तो बैग की जांच की तो सारे जेवर गायब थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के टिपरा कॉलोनी बिहिया निवासी पालन खरवार, चंचल खरवार और अनीषा खरवार का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उन्हें गायत्री ज्ञान मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। चोरी के जेवरात भी उनके पास से बरामद कर लिया।