
लखनऊ। भाजपा के विरुद्ध बसपा की राजनीति पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रश्न उठाने के बाद मायावती ने तीखा पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा था। वर्ना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि ये पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए। मायावती ने राहुल गांधी को उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत भी दी है।
पूर्व सांसद उदित राज द्वारा मायावती का ‘गला घोंटने’ वाला बयान दिए जाने के बाद से बसपा और कांग्रेस में वार-पलटवार चल रहा है। गुरुवार को राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा था कि यदि मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आतीं तो लोकसभा चुनाव में भाजपा हार जाती। मैं चाहता था कि बहनजी लोकसभा चुनाव हमारे साथ मिलकर लड़ें लेकिन वह साथ नहीं आईं।
राहुल गांधी को मायावती ने दिया जवाब
इसके जवाब मायावती ने कहा था कि कांग्रेस जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां बसपा व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, परंतु उप्र जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बीएसपी से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें की जाती हैं। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कांग्रेस को डॉ. आंबेडकर और दलित विरोधी करार दिया था। व भाजपा आदि का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा बाबा साहेब, उनकी अनुयायी बसपा व उसके नेतृत्व, उनके दलित-बहुजन अनुयाइयों और आरक्षण आदि का घोर विरोधी रहा है।
दिल्ली में भाजपा की बी टीम बनकर लड़ी थी कांग्रेस’
शुक्रवार को फिर मायावती ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ने की चर्चाएं आम हैं। जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। इसलिए पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर, खासकर बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए।