रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में दो शराब की दुकानों में लूटपाट व मारपीट करने वाले बदमाशों की आज पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश फरार हो जाने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, बाइक व लूट का सामान बरामद किया है।
जहानागंज थाना क्षेत्र में बीते 17 व 23 अक्टूबर को शराब की दुकान पर लूटपाट व मारपीट हुई थी। इस घटना में दोनों शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी कि सोमवार को जहानगंज थानाध्यक्ष को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि शराब की दुकान में लूटपाट व मारपीट करने वाले बजहां पुलिया की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची । इसी दौरान दो बाइको पर पांच लोग आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया। लेकिन बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गई शराब, बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल, आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामरतन उर्फ गोलू निवासी पटहुआ सठियांव थाना मुबारकपुर, श्याम सुन्दर निवासी बड़कापुरा सठियांव थाना मुबारकपुर, अजय राजभर और आशीष राजभर निवासीगण खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ शामिल है। जबकि फरार होने वाल बदमाश शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर दीपक गौड निवासी ब्रम्हस्थान है। गिरफ्तार चारों बदमाशों का आजमगढ़ व मऊ में अपराधिक रिकार्ड भी मौजूद है।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि शराब की दुकान से लूटपाट व मारपीट करने वाले चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट का सामान, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि लूट के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने के बाद बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। बदमाशां की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए संस्तुति की जायेगी।