रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चौबाना बस्ती में दो दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, कैंची व एक लकड़ी का पाटी बरामद किया है।
बीते 26 अक्टूबर को भूमि विवाद को लेकर सिधारी थाने के चौबाना बस्ती में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने कैंची से प्रहार कर दिया। जिसमें दीपू चौधरी नामक युवक घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीयों ने दूसरे दिन सड़क जाम कर आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन व कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने सोमवार को इस घटना में चार आरोपियों प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, पियूष चतुर्वेदी उर्फ छोटू, मुन्नी व नेहा को नया पुल सिधारी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक कैंची व एक लकड़ी का पाटी बरामद किया है।