आगरा । जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34.800 पर सवारियां ले जा रही बस रिफाइंड से भरे टैंकर से टकरा गई। हादसे में बस सवार लोग घायल हो गए। वहीं टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें से रिफाइंड निकलने लगा। ये देख लोग बाल्टी और बोतल लेकर दौड़ पड़े। रिफाइंड लूटने के लिए होड़ मच गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7:30  लखनऊ की तरफ से आगरा की तरफ जा रही सवारियों से भरी बस थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34,800 पर आगे चल रहे रिफाइंड से भरे टैंकर से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो सवारियां घायल बताई जा रही हैं। 

वहीं बस की टक्कर  लगने के बाद टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें से रिफाइंड निकलने लगा। बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में बाल्टी,ड्रम और कट्टी लेकर मौके पर पहुंच गए। रिफाइंड लूटने के लिए होड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।