
रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो भगतपुरागांव में अपने घर की जर्जर छत को तोड़ रहे लोग छत के ढहने के चलते उसके मलबे में दब गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र केअमिलो भगतपुर के रहने वाले प्रताप पुत्र कुमार के घर की छत पुरानी हो गई थी और टपक रही थी। होली के दूसरे दिन इसको तोड़ने के लिए घर के ही सदस्य जुटे थे। प्रताप व अन्य 3 लोग छत तोड़ने में लगे थे तभी कमजोर हो चुकी छत आचानक गिर गई। छत गिरने से इसके मलबे में छत तोड़ रहे चार लोग दब गए। आसपास के लोगो की मदद से मलबे को हटाकर लोगो को बाहर निकाला गया। इस दौरान प्रताप की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोग को मामूली चोटे आई।