रिपार्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी  एक युवकउसके घर पटखौली से  गिरफ्तार किया है
बीते 22 मार्च  को सुर्यप्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 रामचन्द्र मिश्र निवासी सेठारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को व आवेदक के परिजनो को विपक्षीगण द्वारा लाठी डण्डा लेकर दरवाजे पर चढ़ कर कैमरा तोड़ देना व जान से मारने की नियत से गाली गुप्ता देते हुए घर में घुसकर मारना पीटना व दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रदीप मिश्र  आदि 10 नफर निवासीगण पटवध सरैया थाना बिलरियागंज  व .तीन लोग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।

गुरुवार को पुलिस ने  वीडियो क्लिप व अन्य संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये अभियुक्त नितिन पाठक उर्फ अमित पाठक पुत्र अद्याशंकर पाठक निवासी पटखौली थाना बिलरियागंज  के घर से गिरफ्तार कर लिया।